आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज है, इस दस्तावेज को अपडेट करने के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाया है। डीसी ने जिले की जनता से अपील की है कि जिनका 10 साल पुराना आधार कार्ड बना है उनके आधार कार्ड की अपडेट करवाने की तारीख 15 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 तक कर दी गई है।
वे अपना आधार कार्ड 14 सितंबर 2023 तक अपडेट करवा लें। आधार कार्ड अपडेट करने के लिए बैंक, सीएचसी, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अपने स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी आंगनवाडिय़ों में 0 से 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि वह बैंकों में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मशीन रखवाएं और सीएमओ को कहा कि वह सीएचसी, पीएचसी व सामान्य अस्पताल में आधार कार्ड अपडेट करने की मशीन रखवाएं जो भी सरकार की योजना है।
जो भी अस्पताल मे मरीज आता है उसका आधार कार्ड अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 2023 तक आधार कार्ड नि:शुल्क अपडेट हो रहा है इसके बाद सीएचसी में 50 रुपए देने होगें। आधार कार्ड के बिना सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।