November 22, 2024

एसडीएम बिलासपुर एवं नगराधीश जसपाल सिंह गिल ने जिले के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा सीएम विंडो पोर्टल पर बेहतर कार्य करने पर प्रथम रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वह इस रैंक को नीचे न आए दें, समय पर जो भी सीएम विंडो पर शिकायत आए उसका निराकरण करें।

एसडीएम बिलासपुर एवं नगराधीश जसपाल सिंह गिल सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में सी.एम. विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समाधान सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल (सी.एम.विंडो) पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सीएम विंडों मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्राथमिकता के कार्यक्रमों में शामिल है और समय-समय पर मुख्यमंत्री स्वयं इसकी समीक्षा करते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों के निपटान के लिए पारदर्शी और सुविधापूर्ण माध्यम अपनाया गया है ताकि जनता की शिकायतों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित किया जा सके। जिन विभागों में अधिक संख्या में शिकायतें लंबित है उन्हें इन शिकायतों के जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामले जिनका समाधान राज्य मुख्यालय स्तर पर संभव है उसके लिए मुख्यालय से सम्पर्क करें और जहां कहीं उनके हस्तक्षेप की आवश्यकता है तो वह स्वयं भी इसमें सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। इसके अतिरिक्त उन्होंने  एसएमजीटी, सीपी ग्राम, सरल पोर्टल आदि के माध्यम से लोगों की शिकायतो के शीघ्र निवारण के आदेश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर जगाधरी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा, छछरौली की तहसीलदार सुदेश कुमारी, छछरौली के बीडीपीओ जोगेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *