सस्ते में कर्जा देने के नाम पर साईबर ठग लोगों को अपना निशाना बना रहे है, इसके साथ ही जब लोग उनसे लोन लेते है तो उनसे वह बढ़े हुए ब्याज दर पर बसूली करते है, इसके साथ ही अगर लोन लेने वाला किस्त देना भूल जाता है तो उसे वह ब्लैकमेल करके परेशान करना शुरू कर देते है।
हम यहाँ बता रहे है कि आप किस तरह से साईबर अपरधियों से बच सकते है।
कई इंस्टैट लोन वाले एप्प से बढ़ा साईबर क्राईम
अनजान एप्प को ना दें कान्टैक्ट, इमेज और लोकेशन की परमीशन, साईबर और आॅन लाईन ठग लोगों को ठगने के लिए कई तरह के तरीकें अपना रहे है, साईबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका अपना रहे है।
इसके तहत साईबर ठग लोगों को सस्ते पर कर्ज देने का आफर देते है, इतनी ही नहीं यह लोगों को यह भरोसा दिलाते है कि वह आपको केवाईसी और डायूमैन्ट वैरीफिक्ेशन किए बिना ही लोन दे देंगे। इसके साथ ही जब आप उन्हें इसकी पूरी जानकारी के लिए काॅल करते है तो वह आपको तरह तरह के आॅफर देकर अपने झांसें में ले लेते है।
ऐसे झांसे में आते है लोग
वहीं एक रिर्पोट के अनुसार हाॅल में इंस्टेट लोन वाले एप्प की संख्या बढ़ी है इनकी संख्या करीब एक हजार से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं इन एप्प की कार्य प्रणाली को लेकर कई अनियमितता की शिकायतें भी होती रहती है, इतना ही नहीं कई ऐसे एप्प है जिन्होंने लोगों पर भरोसा दिलाने के लिए अपनी वैबसाईट भी बना रखी है ऐसे लोग एप्प को लेकर आरबीआई की तरफ कुछ महीने पहले चेतावनी भी जारी की जा चुकी है।
साईबर ठग ऐसे करते है ठगी
सस्ते पर कर्ज देकर ठगी करने वाले साईबर ठग उन लोगों को टारगेट करते हैं जिनका क्रैडिट कार्ड रिर्पोट और सिविल स्कोर काफी कम होता है जिसके चलते उन्हें कंही से भी लोन नहीं मिल रहा होता है। ऐसे लोगों का यह डाटा इक्टठा करते है इसके बाद यह उन्हें यह काॅल सैन्टर के माध्यम से काॅल करके सस्ते में लोन देने का झांसा देते है।
जब व्यक्ति लोन ले लेता है तो उससे 200 से 500 प्रतिशत तक की ब्याज दर से वसूली करते है। इतना ही नहीं अगर लोन लेने वाला किस्त नहीं देता है तो यह उन्हें ब्लैकमेल और टार्चर करना शुरू कर देते है। साथ ही उनकी निजी फोटोज़ सार्वजनिक करने की धमकी भी देते है। वहीं पीड़ित के परिजनों, रिश्तेदारों और दफतर के सहयोगियों को भी धमकी देते है।