हरियाणा के परिवहन, खान एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम किसी एक जाति के नहीं अपितू समस्त मानव समाज के मार्गदर्शक हैं, जिन्होंने पितृ भक्ति का एक आदर्श प्रस्तुत किया हैं।
परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अम्बाला के तत्वाधान में नारायणगढ़-साढौरा रोड पर स्थित गांव डैहर में नवनिर्मित भगवान परशुराम मन्दिर में भगवान शिव परिवार, हनुमान जी एवं भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्यतिथि सम्बोंधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने शिरकत की। परिवहन मंत्री ने संस्था की मांग पर 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की तथा संस्था द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए नारायणगढ- साढौरा वाया डैहर अम्बली मार्ग पर बस चलवाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि देवी देवता, धर्म गुरू सारे संसार को दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज एक ऐसा समाज हैं, जिसने सारी दुनिया को दिशा देने का काम किया हैं। ब्राह्मण समाज में सदैव देश को पहले रखा हैं और मानव कल्याण के लिए कार्य किया हैं।
ब्राह्मण जब आशीर्वाद देता हैं तो सर्व समाज के लिए देता हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करे। उन्होंने कहा कि जमीन का बंटवारा हो सकता हैं लेकिन शिक्षा का बंटवारा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को दिशा देने का काम किया गया हैं चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई और क्षेत्र। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ब्राह्मण कल्याण आयोग बनाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरीयां मिल रही और पर्ची खर्ची सिस्टम बन्द हुआ हैं। ब्राह्मण समाज के बच्चे भी अपनी योग्यता के बल पर आज विभिन्न सरकारी नौकरियों में उच्च पदों पर देश व प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
मन्दिर निर्माण के लिए 35 मरले जमीन दान करने वाले गांव डैहर के स्वर्गीय सुुखनन्दन शर्मा व उनके परिवार की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि मन्दिर निर्माण के लिए भूमि दान करके इस परिवार ने एक सराहनीय कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि दान करना हर व्यक्ति के बस की बात नही हैं।