April 11, 2025
bus truck accident

ओडिशा और महाराष्ट्र में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को दो बस आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए।

वहीं, दूसरा हादसा महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का है। यहां दापोली में स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

बरहमपुर SP सरवण विवेक ने बताया- ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) की बस और प्राइवेट बस के बीच दिगपहांडी में आमने- सामने की टक्कर हुई है।

OSRTC की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि प्राइवेट बस बरहमपुर के खंडादेउली गांव से लौट रही थी। इसमें सवार यात्री एक शादी से घर लौट रहे थे।

सभी घायलों को बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। ओडिशा सरकार ने मृतकों को 3 लाख रुपए और घायलों को 30 हजार देने की घोषणा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *