
हरियाणा के कई जिलों में आज दूसरे दिन भी रात व सुबह के समय कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली।
कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 11.5 एमएम बारिश हुई, वहीं राजस्थान से स्टे मेवात क्षेत्र में 3 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।
हालांकि जिन 7 जिलों में मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, उनमें फरीदाबाद, पलवल, महेंद्रगढ़, भिवानी फिलहाल सूखे हैं। इनके साथ लगते जिलों में बूंदाबांदी हुई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कोई फेरबदल नहीं होता है तो कल 24 जून को लगभग पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और सिरसा व फतेहाबाद को छोड़ कर अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
जीटी रोड बैल्ट के 7 जिलों में सुबह से मौसम खराब है। आसमान पर बादल हैं और धूप पूरी तरह से नहीं खिल पा रही।