भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की पेश की गई चार्जशीट पर आज दीपक कुमार की एसीएमएम कोर्ट सुनवाई करेगी।
आरोपियों में बृजभूषण के अलावा उनके असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।
चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान को अहम आधार माना गया है। बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं।
वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं।
वहीं भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे। पहले ये चुनाव 6 जुलाई को होने थे, लेकिन 5 राज्यों के कुश्ती संघों की आपत्ति के बाद इसमें बदलाव किया गया है।
5 आपत्ति जताने वाले राज्य महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना हैं।
निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार मित्तल ने बुधवार को नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ मतदाता सूची भी अब 28 जून को जारी होगी। पहले इसकी तिथि 22 जून रखी गई थी।