November 22, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के समीप से सडक़ मार्ग का निर्माण वन विभाग से स्वीकृति मिलने के उपरांत जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। हिसार की महाबीर कॉलोनी जलघर के लिए जलापूर्ति के नाले को कवर किया जा चुका है। अब इस नाले के ऊपर से चोड़ी सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा, जो इस क्षेत्र को सीधा से सेक्टर-1-4 से जोड़ेगी।

वे शुक्रवार को हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के नाले के समीप वन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को भूमि दे दी है। इसके बदले लोक निर्माण विभाग ने दादरी में वन विभाग को बदले में भूमि दी है। इसलिए अब सेक्टर 1-4 तक सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसी प्रकार से हवाई अड्डा के साथ सडक़ बनाकर तलवंडी को हिसार से जोडऩे के लिए भी वन विभाग की भूमि जल्द ही मिल जाएगी।

पत्रकार वार्ता में डॉ कमल गुप्ता ने एक लघु फिल्म के माध्यम से जिला हिसार में अभी तक करवाए गए विकास कार्यों तथा आने वाले समय में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। इनमें धारा-370 को खत्म करना, आस्था के प्रति राम मंदिर का निर्माण करना, उरी, पुलवामा तथा गलवान घाटी के हमलों पर दुश्मन देशों को कड़ा जवाब देना, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, तीन तलाक पर कानून, किसानों व सैनिकों के हितों में लिए गए निर्णयों, आमजन के लिए जन-धन, स्वच्छ भारत, जीवन बीमा सुरक्षा, बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी, तबादला, ठेका प्रथा को समाप्त करना जैसे अनेक कार्य शामिल हैं। जिला हिसार में भी स्काड़ा जलघर, एसटीपी निर्माण, काठमंडी, ऑटो मार्किट व सब्जी मंडी सहित अन्य व्यावसायिक स्थलों पर दी गई सुविधाएं, पार्कों का आधुनिकीकरण, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य करवाए गए हैं। हिसार जिले में 6 फ्लाइ ओवर/ओवर ब्रिज/आरयूबी बने हैं और कई निर्माणाधीन है। हिसार शहर जल्द ही फाटक रहित होगा। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से आरसीएस के तहत जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी। शानदार टर्मिनल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। एलिवेटेड रोड़ के लिए 728 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *