November 22, 2024

 उप पुलिस अधीक्षक कंवलजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मंगलवार शाम 2:00 बजे करीब उनकी टीम को सूचना मिली कि विनोद उर्फ बोबी पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी चुन्ना भठ्ठी यमुनानगर वा मोहित उर्फ विशु पुत्र राम कला वासी विकासनगर यमुनानगर जो पहले भी संगीन अपराधो में गिरफतार होकर जेल जा चुके है।

मोहित उर्फ विशु हत्या के मुकदमा मे उम्र कैद की सजा हो चुका है वा मौनू राणा गैंग का सदस्य है जो आज कल जेल से जमानत पर बाहर है। इन्होने काफी लडको के साथ मिलकर सचिन पंडित गैंग के खिलाफ अपना गैंग बनाया हुआ है।

जो आज विनोद उर्फ बोबी वा मोहित उर्फ विशु जिला यमुनानगर मे अपना वर्चस्व बनाने के लिये अवैध हथियारों से लैस होकर अपने साथियो के साथ साजबाज होकर सचिन पंडित गैंग के किसी सदस्य पर या उसके घर गांव सुढैल में उसके किसी परिवार के सदस्य पर हमला करने के लिऐ कमानी चौंक पर शराब के ठेके के सामने कुछ गाडियों थार,स्कार्पियो दोनो टैम्परेरी नम्बर वा एक स्कार्पियो जिसका न0 HR02AV8737 मे अपने साथियों के साथ खडे है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए कमानी चौंक यमुनानगर पंहुचे। जहां पर ठेका शराब के सामने तीन चार गाडियों के पास खडे करीब 10-12 लड़के खड़े थे। इनमे से कुछ लडके पुलिस की टीम को देख कर मौका से भाग गए।

उनकी टीम ने साथी मुलाजमान की इमदाद से मौका पर खडे छह लडको को काबू किया। जिनकी पहचान विनोद उर्फ बोबी पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी चुन्ना भठ्ठी के रूप में हुई। जिसकी तलासी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल वा मैगजिन में लोड छह जिन्दा कारतूस बरामद किए। दुसरे लडके ने अपना नाम मोहित उर्फ विशु पुत्र राम कला वासी विकास नगर थाना फर्कपुर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक रिवालवर व छह जिन्दा कारतूस बरामद हुऐ। तीसरे लडके ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र देश राज वासी माया पुरी बैंक कालोनी बताया।

चोथे लडके ने अपना नाम भुपेश बक्शी पुत्र परस राम वासी इन्द्रा गार्डन बताया। पांचवे लडके ने अपना नाम अनुज पुत्र बलराज वासी नखलगढ थाना कलायत जिला कैथल बताया। छठे लडके ने अपना नाम मनदीप कुमार पुत्र धनी राम वासी गांव खेडा फार्म जगाधरी बताया। मोके से दो स्कार्पियो व एक थार गाड़ी बरामद की गई।

थार व एक स्कार्पियो गाड़ी टैम्परेरी नम्बर की वा एक स्कार्पियो जिसका न0 HR02AV8737 था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा न0.467 दिनांक 13.06.2023 धारा 25(6),25(7)-54-59 आर्मज एक्ट वा 120-B IPC थाना शहर यमुनानगर में दर्ज  किया। आरोपी विनोद उर्फ बोबी वा मोहित उर्फ ईशु को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *