November 22, 2024

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निरन्तरता में अब जिले में अत्यन्त गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाने की योजना भी चलाई जाएगी।सचिव जिला रैड क्रास समिति रणदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले को टीबी मुक्त करने के लिए जिले के दानी सज्जन टीबी से पीडि़त मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाएगें।

उन्होंने बताया कि भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा एक पोर्टल नि:क्षय मित्रा योजना के नाम से बनाया गया है।  इस योजना के अन्र्तगत जरूरतमंद टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों को समय पर पोषक आहार उपलब्ध हो सके इसके लिए दानकर्ताओं को रजिस्टर किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि  इसके लिए आगे आए और जिले को टीबी मुक्त बनाएं। इस योजना के तहत एक टीबी मरीज पर प्रतिमाह लगभग केवल 600 रूपये खर्च आएगा। एक मरीज को 9 माह तक यह खुराक दी जानी होती है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पुण्य के कार्य में आगे आने के लिए आमजन से आह्वान किया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जो नागरिक स्वेच्छा से इस पुण्य के कार्य में सहयोगी बनना चाहते हैं वह जिला रैडक्रास समिति के जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशी भूषण को या इस मोबाइल न. 9896666432 पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील कि की वे अपनी स्वेच्छानुसार इस सेवा में आगे आएं और टीबी से पीडि़त मरीजों को गोद लेकर उन्हें घर बैठे हर माह खुराक उपलब्ध करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *