November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन ं एवम गठित एस0आई0टी0 की त्वरित कार्यवाही के चलते आरोपी को दबोचा
26 मई 2023 को थाना सदर अम्बाला क्षेत्र गावँ दुराना चैंक पर स्थित जी0एफ0सी0 होटल के मालिक सुखचैन सिहँ निवासी गावँ नूरपुर थाना सदर अम्बाला के अचानक लापता हो जाने और 28 मई 2023 को सुखचैन सिहँ का शव दुराना से बोकर माजरा रोड़ के पास मक्की के खेतों से मिलने की दुःखद घटना को गम्भीरता से लेते हुए उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जोगिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ सी0आई0ए0-1 अम्बाला, प्रबन्धक पुलिस थाना सदर अम्बाला निरीक्षक यशदीप सिहँ की सयुक्त एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया और निर्देश दिए गए कि इस मामले में गहनता से जाचँ कर आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

गठित एस0आई0टी0 टीम ने गहनता से जाचँ कर निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ व सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 09 जून 2023 को आरोपी विकास निवासी वार्ड नम्बर 12 तोशाम जिला भिवानी वर्तमान पता स्वास्थ्य विभाग पी0एच0सी0 नूरपुर में एम0पी0एच0डबल्यू0 के पद पर सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार कर 10 जून 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 06 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मुतक सुखचैन की पत्नी ने 27 मई 2023 को थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति 26 मई 2023 की रात्रि से जी0एफ0सी0 होटल से लापता है जो घर नहीं आया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर अम्बाला में मुकदमा नम्बर 166 दिनांक 27 मई 2023 आई0पी0सी0 की धारा 346 के अन्र्तगत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दुराना से बोकर माजरा रोड़ के पास मक्की के खेतों में किसी अज्ञात का शव पड़ा है। सूचना उपरान्त पुलिस टीम ने तुरन्त मौके पर जाकर शिनाख्त की तो शव सुखचैन सिहँ निवासी गावँ नूरपुर थाना सदर अम्बाला का पाया गया। मुतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू सरकारी अस्पताल अम्बाला शहर में पहुँचाया। पोस्टमार्टम उपरान्त शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

सयुक्त एस0आई0टी0 टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी विकास निवासी वार्ड नम्बर 12 तोशाम जिला भिवानी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह स्वास्थ्य विभाग पी0एच0सी0 नूरपुर में एम0पी0एच0डबल्यू0 के पद पर सरकारी कर्मचारी है और वार्ड नम्बर 12 तोशाम जिला भिवानी का रहने वाला है। पिछले लगभग ढेड-दो साल से वह किराए के मकान में गावँ दुराना में रहता हैं और अक्सर खाना गावँ दुराना चैंक पर स्थित जी0एफ0सी0 होटल में ही खाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *