चण्डीगढ़/समृद्धि पराशर: जल संसाधन के प्रति हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की कड़ी में आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक होगा, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल संसाधन व जल संचयन के लिए अमृत जल क्रांति के तहत समेकित जल संसाधन कार्य योजना-2023-25 को लॉन्च करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 9 जून, 2023 को चंडीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल पर पंचकूला में 26-27 अप्रैल, 2023 को अमृत जल क्रांति के तहत 2 दिवसीय जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें जल-संरक्षण पर शोध कर रहे देश-विदेश के विशेषज्ञों सहित हरियाणा के अनेक विभागों ने भाग लिया। संगोष्ठी में आए विभिन्न सुझावों के आधार पर सभी विभागों द्वारा जल संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में कोरोना काल में भी मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की अवधारणा तैयार की थी ताकि भावी पीढ़ी को धरती के साथ-साथ पानी भी विरासत में मिले। धान बाहुल्य जिलों में धान के स्थान पर अन्य फसलों के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने की शुरूआत की गई।