चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों का यमुनानगर जिला के गांव खुंडेवाला व सुढैल में निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी सरोवरों को सौंदर्यकरण किया जाए तथा इनके आस-पास छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाए जाए।
मुख्य सचिव ने शनिवार को यमुनानगर जिला के अपने दौरे के दौरान गांव सुढैल में 69 लाख रुपए व खुंडेवाला में 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। उनका मकसद है कि गांव में साफ-सफाई हो और शहर जैसा वातावरण हो। गांव में पानी की निकासी की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न गांव में अमृत सरोवर का सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई है। इसके तहत यमुनानगर में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे है।