November 21, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदना सा नेता करार दिया है। श्री विज ने बुधवार ट्वीट करते हुए राहुल गांधी का बहिष्कार करने की बात कही है।

दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशों में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने से खफा हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि “दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।“

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि “नरेंद्र मोदी जी मैं आपका आटोग्राफ लेना चाहता हूं”, “आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी आप बॉस हो”, “पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के पांव तक छूते हैं” और किसी स्वतंत्र राष्ट्र के अध्यक्ष ने किसी प्रधानमंत्री के पांव छूए हो ऐसी घटना नहीं घटी होगी।

मगर राहुल गांधी  विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री की बदनामी करते हैं और उन्हें नीचा दिखाते हुए कटाक्ष करते है। श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी खतरनाक एजेंडे पर चल रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी और उनपर आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *