अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सूरजमुखी की फसल बोने वाले किसानों को भारी राहत मिली है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कई किलोमीटर दूर शहजादपुर और मुलाना अनाज मंडी नहीं जाना पड़ेगा।
गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अब जीटी रोड पर अम्बाला छावनी अनाज मंडी में सूरजमुखी फसल की खरीद होगी। गुरुवार को शाहपुर, मच्छौंडा, हरिपुर, घसीटपुर एवं कई गांवों से आए किसानों ने सूरजमुखी फसल का खरीद केंद्र अम्बाला छावनी अनाज मंडी बनाने पर गृह मंत्री अनिल विज का हार्दिक आभार जताया। किसानों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से उनकी परेशानी दूर हुई है। पहले सूरजमुखी फसल की खरीद का केंद्र मुलाना एवं शहजादपुर बनाया गया था और अपनी फसल बेचने के लिए किसानों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। इस समस्या को लेकर गत दिनों किसानों ने गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई थी और जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात कर अम्बाला छावनी अनाज मंडी में सूरजमुखी फसल का खरीद केंद्र स्थापित कराया। अब छावनी अनाज मंडी के आसपास लगते गांवों के किसानों को कई किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, किसानों ने सूरजमुखी की फसल को भावांतर योजना में शामिल करने पर भी गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र शाहपुर, किसान एवं वार्ड प्रधान राजबीर सिंह, किसान बलकार सैनी, कुलविंद्र सिंह, रंजीत सिंह, भोला, जसविंद्र सिंह, अवतार सिंह, दविंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, पवन अरोड़ा, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।
रोलर स्केटिंग स्पर्धा के लिए जर्मनी जाने वाले खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी
गृह मंत्री अनिल विज ने वात्सल्य स्पेशल स्कूल के खिलाड़ी अंशु को बर्लिन में होने वाली वर्ल्ड समर स्पेशल ओलम्पिक गेम्स प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ी को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य अजय बवेजा, स्कूल प्रिंसिपल यशपाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
गृह मंत्री विज ने समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। छावनी निवासी व्यक्ति ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी, मगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसका आरोप था कि कुछ गलत लोगों ने उसके बेटे को करीब 16 लाख रुपए देनदारी में फंसा लिया था जिसके दबाव में आकर उसके बेटे ने सुसाइड किया। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में डीएसपी कैंट रजनीश कुमार को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बब्याल से आए परिवार ने मारपीट मामले में महेशनगर थाना स्टाफ पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दिए। इसी तरह पसियाला से आए व्यक्ति ने बिजली मीटर नहीं लगाने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने बिजली निगम के एक्सईएन को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतों को भी उन्होंने सुना व कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएसपी रजनीश कुमार, नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।