November 21, 2024
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने गांव मोहड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के सचिव साहब सिंह मोहड़ी के बेटे परविंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले में एसआईटी गठित करने के निर्देश अम्बाला एसपी को दिए हैं। उन्होंने एसआईटी में क्राइम एक्सपर्ट एवं अन्य को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को गृह मंत्री अनिल विज गांव मोहड़ी में भाजपा नेता साहब सिंह मोहड़ी के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना को लेकर परिवार से दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी।

उन्होंने इस घटना की जानकारी और जाना कि साहब सिंह के बेटे परविंद्र सिंह की किस तरह दुर्घटना में मृत्यु हुई। परिवार सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि हादसे में परविंद्र सिंह की गर्दन कटकर सीट पर जा गिरी थी।
इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने हैरानी जताई और कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने मौके पर ही शहर सदर थाने के एसएचओ यशदीप सिंह से घटना के संबंध में जानकारी ली।

गृह मंत्री अनिल विज ने एसएचओ से सवाल करते हुए पूछा कि घटना में परविंद्र सिंह गर्दन कैसे कट सकती है जबकि कार चालक साइड नहीं बल्कि ड्राइवर साइड से टकराई थी।

हादसे के बाद परविंद्र सिंह के मोबाइल से कैसे डॉयल 112 नंबर डायल हुआ इस पर गृह मंत्री विज ने हैरानी जताई।
उन्होंने कहा हादसे में कार सीट का हेड रेस्ट ठीक है तो फिर कैसे गर्दन कटी। उन्होंने ऐसे अन्य सवाल भी किए और घटना को लेकर संशय जताया।

गृह मंत्री विज ने मौके पर ही अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को फोन मिला और डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी पूरी छानबीन तथ्यों सहित होनी चाहिए।

गौरतलब है कि परविंद्र सिंह की गत दिनों गांव भानोखेड़ी के पास सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। परविंद्र सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में उनकी गर्दन कटकर अलग हो गई थी।

वहीं, इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष किरणपाल चौहान, जग्गी कलरहेड़ी, सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *