April 6, 2025
vijender singh congress

ओलंपियन और कांग्रेसी नेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने महिला पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है।

विजेंदर ने कहा कि बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा कि ओलिंपिक क्या होता है। कई लोग गुटखा खाकर कहते हैं ये ओलिंपिक मेडल ही नहीं, हमारे पैसे भी दो।

अगर सरकार चाहेगी तो हम पैसे भी दे देंगे। आप पहले मेडल लाकर दिखाओ, फिर बात करना। विजेंद्र ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।

विजेंदर सिंह ने कहा कि जैसे ही मैंने देखा कि हमारी बहने गंगा में मेडल बहाने जा रही है तो मुझे मोहम्मद अली साहब की याद आ गई। वे मशहूर मुक्केबाज रहे।

यूएस में गोरे काले के बीच रंग भेद की नीति चल रही थी। उन्हें एक होटल में जाने दिया गया। उन्होंने अपना परिचय दिया और कहा कि वे ओलंपियन है, लेकिन होटल वालों ने कहा कि तेरे जैसे बहुत ओलंपियन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *