हरियाणा में करनाल के दहा गांव के नजदीक एक डबल डेकर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
इसका पता चलते ही बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सभी सवारियों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने तक बस जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। हादसा टायर फटने के कारण हुआ। टायर फटने से चिंगारी उठी और उन चिंगारियों से बस में आग लग गई।
सुरक्षित निकाले गए यात्री दूसरी बस से अपने घरों के लिए रवाना हो गए।