हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर में गुरुवार सुबह बारिश हुई। तेज हवाएं चली और अचानक काले बादल छा गए। इसके बाद गरज चमक के साथ बादल बरसे।
इससे मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन आफत भी आ गई, क्योंकि बारिश होने से गलियों में और सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया।
इससे स्कूल व कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत हुई। दुकानों के आगे पानी खड़ा होने से खरीदारों को आने-जाने में परेशानी हुई।
दुकानदारों की मानें तो सुबह के समय लोग दूध-ब्रेड आदि सामान लेने निकलते हैं, लेकिन गुरुवार को बारिश होने से कम लोग आए। जो आए, उन्हें भी दुकान के आगे पानी खड़ा होने से परेशानी उठानी पड़ी।
लोग सुबह के समय मार्केट में आकर सामान ले जाकर गांव में खुदरा भाव पर बिक्री करते हैं और अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन गुरुवार को बारिश होने से सारा शेड्यूल बिगड़ गया। सुबह की दुकानदारी ठप हो गई।