November 22, 2024

हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुर्जर ने आज अंबाला कैंट स्थित क्लोव 99 में  प्रेसवार्ता कर हरियाणा के हालातों पर रोशनी डालते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार जैसी कोई चीज बची ही नही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर वर्ग का इंसान त्रस्त है। प्रदेश बेरोजगारी, महँगाई से ग्रस्त है, लेकिन सरकार अपने झूठे विकास के दावों के ढोल ही पीटती रहती है। राम किशन गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार से कोई भी उम्मीद रखना बेफजूल है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सिर्फ नारा देती है जबकि देश की बेटी जो देश के लिए मेडल ला रही है वो आंदोलन करने पर मजबूर हैं। हरियाणा में हर वर्ग का इंसान त्रस्त है। प्रदेश बेरोजगारी, महँगाई से ग्रस्त है !भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, घोटाले, पेपर लीक, ओपीएस आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो प्रदेश में हर किसी की जुबान पर हैं।

पीडब्ल्यूडी समेत कई महकमों में पर्सेंटेज फिक्स है। तहसील से लेकर आबकारी एवं कराधान, नगर पालिका से लेकर नगर निगम, ग्रामीण विकास से लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हर मकहमे में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत लिए-दिए किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं होता। लगभग 9 साल में प्रदेश में अगर कोई चीज सबसे अधिक बढ़ी है, तो वह भ्रष्टाचार ही है।

 

ठेके पर रखने की बजाए कंडक्टर की सीधे नियमित भर्ती की जाए

मीडिया को जारी बयान में राम किशन गुर्जर ने कहा कि रोडवेज में कंडक्टर को ठेके पर रखने की बजाए, इनकी सीधे नियमित भर्ती की जानी चाहिए। कंडक्टर भर्ती को लेकर जो नियम, योग्यता आदि फॉलो किए गए हैं, उन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए।  कर्मचारी हितों को दरकिनार  कर  बिना किसी अनुभव, जरूरी योग्यता या नियमों को पालन किए चहेतों को ठेके की नौकरियां बांटी जा रही हैं

स्थायी पदों को खत्म कर ठेकेदारी प्रथा को दे रहे बढ़ावा

राम किशन गुर्जर ने कहा सरकारी नौकरियों में स्थायी पदों को धीरे-धीरे खत्म करके भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। वोकेशनल टीचर्स को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) का हिस्सा बनने का अल्टीमेटम जारी करना सरासर गलत है। इससे पहले स्कूलों में टीचर्स भी इसी एचकेआरएनएल के माध्यम से गलत तरीके से ठेके पर रख लिए गए, जबकि सरकारी महकमों में सिर्फ स्थायी नियुक्तियां होनी चाहिएं। एचकेआरएनएल का न कोई नियम है और न ही नीति है। यह सिर्फ स्थायी भर्ती को हमेशा के लिए खत्म करने के षड्यंत्र का चेहरा है।

प्रदेश के युवाओं का विदेश पलायन—

राम किशन गुर्जर ने कहा हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा विदेशों का रूख कर रहे हैं। बीजेपी सरकार से नाउम्मीद हो कर युवा विदेशों का रुख कर रहे हैं। खट्टर सरकार की युवाओं को रोजगार देने की नाकामी हैं । उन्होंने मांग कि सरकार प्रदेश में ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये।

अंबाला जिले में बढ़ाए जाएँ सरसों के खरीद केंद्र —

 

भाजपा सरकार द्वारा अंबाला जिले के किसानो की सरसों की फसल का खरीद केंद्र शहजादपुर मंडी को बनाये जाने पर राम किशन गुर्जर ने इसे मोजुदा सरकार का जिले के किसानो के प्रति गलत कदम बताया ! उन्होंने कहा वैसे तो मोजुदा सरकार कहती है की इस संकट की घडी में किसानो को फसल खरीद में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी दूसरी तरफ अंबाला जिले में सरसों की खरीद के लिए सिर्फ एक मंडी का चुनाव कहाँ तक सही है ! इससे तो पुरे जिले के किसानो के लिए बहूत बड़ी समस्या  हो खड़ी हो जाएगी ! गुर्जर ने कहा सरकार पिछले साल की तरह इस संकट की घड़ी में किसानो को फसल बेचने के लिए ठोकरें खाने को मजबूर न करे !

मुख्यमंत्री जन संवाद प्रोग्राम

राम किशन गुर्जर  ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को जन संवाद का नाम दिया है, लेकिन जब कोई अपनी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखता है तो वह उन्हें विपक्षी पार्टी का बताकर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है!कांग्रेस नेता  ने कहा कि हार को देखकर अब मुख्यमंत्री विचलित हो रहे हैं, जिससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *