November 23, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ऑन द स्पॉट फैसले लेने के लिए चर्चित है। जनता ने उनके समक्ष जब महेशनगर थाने में तैनात एक एएसआई की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की तो उन्होंने तुरंत उसे लाइन हाजिर करने के दिशा-निर्देश अम्बाला एसपी को दिए।

श्री विज ने अपने आवास पर रविवार को भी प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। जनसमस्याओं को सुनने के उपरांत वह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर निकले।

इस दौरान रामपुर में लोगों ने गृह मंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि क्षेत्र में ट्यूबवेल की तारे चोरी हो रही थी, लोगों ने चोर पकड़ पुलिस को सौंपा, लेकिन जांच अधिकारी एएसआई राकेश ने कार्रवाई नहीं की और उलटा ग्रामीणों से बदतमीजी से बात की।

इसके अलावा अन्य घटनाएं भी ग्रामीणों ने बताई जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए एएसआई को लाइन हाजिर करने के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज ने दिए।

इसी प्रकार गांव चंदपुरा में गृह मंत्री अनिल विज को जनता ने बताया कि टांगरी नदी में खासकर रात्रि के समय धड़ल्ले से अवैध माइनिंग हो रही है।

इसपर मंत्री विज ने मौके पर ही थाने के एसएचओ को बुलाया और फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “अवैध माइनिंग तुरंत प्रभाव से बंद होनी चाहिए, जितनी फोर्स चाहिए लगाओं और एक-एक को पकड़ अंदर डालो“।

वहीं, रविवार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना। कंबासी गांव की निवासी महिला ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके पति से झगड़ा कर उसका हाथ काट दिया।

बराड़ा थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। मंत्री अनिल विज ने बराड़ा थाने के एसएचओ को फोन पर फटकार लगाते हुए कहा कि “आदमी का हाथ कट गया और तुम क्या कर रहे हो, शाम तक आरोपी गिरफ्तार होना चाहिए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *