हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव करवाने को तैयार है अगर चुनाव आयोग इसकी अनुमति दे देता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार शाम जिले की कालावाली मंडी में एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
इस दौरान उनके साथ कालावाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह भी थे। सिरसा जिला में नशा के कारण युवाओं की हो रही मौत पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि नशे पर पूर्ण पाबंदी हो इसके साथ साथ आमजन को भी चाहिए इसमें सरकार व पुलिस का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना पारदर्शिता के सरकारी नौकरी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं से प्रदेश की जनता संतुष्ट है तथा 30 विवाह भारतीय जनता पार्टी को जन सेवा का मौका देना चाहती है।
जनसंवाद कार्यक्रम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय वह प्रदेश के चौथे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिद में मुख्यतः पीने के पानी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की बात सामने आई है सरकार ने इस पर गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार सभी जिलों में समानरूप से विकासकार्य करवा रही है।
कर्नाटक व पंजाब में चुनाव परिणाम के एक सवाल के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अकाली दल बादल के साथ मिलकर चलती रही है पार्टी का वहां ज्यादा आवागमन नहीं है जहां तक कर्नाटक का सवाल है वहां जनता कई बार मौजूदा सरकार से मुख्य मोड़ लेती है अगली बार फिर भाजपा सत्तारूढ़ हो जाएगी।