October 24, 2024
coronavirus cases

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। नूंह और पलवल जिले में संक्रमण से 1-1 मौत होने के मामले सामने आए हैं।

जनवरी से अब तक कोरोना की नई लहर में राज्य में 25 मौत हो चुकी है। हालांकि 10 दिनों में संक्रमण की रफ्तार में 75 फीसदी तक की गिरावट आई है।

24 घंटे में सूबे में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संक्रमण के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में राज्य को सेकेंड वॉर्निंग देकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है।

राज्य में कोरोना नए केस मिलने के मामले में गुरुग्राम सबसे टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 103 नए संक्रमित मिले हैं।

दूसरे नंबर पर पंचकूला जिला बना हुआ है, यहां 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं अंबाला में 20, यमुनानगर में 14, फरीदाबाद-झज्जर में 12-12 कोरोना के नए केस मिले हैं।

हिसार में 10, कुरुक्षेत्र में 9 और सिरसा-पानीपत में 7-7 नए केस मिले हैं। कैथल और महेंद्रगढ़ जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *