राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहरावर की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने बताया कि स्कूल में 2 महीने पहले भी चोरी हुई थी जिसमें चोर बच्चों को मिड डे मील देने वाली रसोई का सामान उठाकर ले गए थे चोरों की सीसीटीवी में भी फुटेज आई थी जिसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन अभी तक वह चोर नहीं पकड़े गए और इस बार तो लाखों रुपए का बच्चों की शिक्षा से जुड़ा सामान चोरी हो गया।
जिसमें स्मार्ट बोर्ड के दो कीबोर्ड 23 टैब, इनवर्टर की बैटरी, गैस सिलेंडर और सीसीटीवी और स्कूल में रखी 15 अलमारी और लगभग 7 दरवाजे पूरी तरह से तोड़ डाले ।उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है
112 पर शिकायत करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने घटनाएं वारदात का मुयाना किया ।
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और इसकी तफ्तीश के लिए थाना शिवाजी कॉलोनी में इतला कर दी है अब आगे की कार्रवाई शिवाजी थाना पुलिस करेगी ।