हरियाणा पुलिस रेस्टोरेंट,पब बार में अवैध रूप से हुक्का परोसने वाले संचालको के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है |
रेस्टोरेंट बार और क्लब में हुक्का बार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश स्तर पुलिस द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर ऐसे संदिग्द बार और क्लब की लिस्ट तैयार की गई जो अपने क्लब और बार में ग्राहकों को हुक्का परोसते है और इन सभी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश स्तर पर छापेमारी के लिए तारीख भी तय की गई |
इस कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने भी सेक्टर 29 और गुरुग्राम के अन्य इलाकों सहित 17 ऐसी जगह आइडेंटिफाई की जो रेस्टोरेंट पब बार की आड़ में हुक्का बार चलाते है और उसके बाद उनपर छापेमारी भी की।
गुरुग्राम पुलिस की मानें तो गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्किट में चल रहे ऐसे पब बार और रेस्टोरेंट पर रेड की गई जो ग्राहकों को वैध रूप से हुक्का परोसने का काम कर रहे थे इनमे से 3 क्लब के खिलाफ एफआईआर भी गई है | जिन क्लब्स के खिलाफ कार्यवाही की गई वहाँ से लगभग 15 हुक्के और 10 किलो निकोटिन भी बरामद किया |
पब बार से कुछ संदिग्द सामान भी मिला है जिसे एफएसएल जाँच के लिए भेजा जाएगा | बहराल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है | अब देखना होगा पुलिस की जाँच में क्या कुछ सामने आते है।