November 28, 2024

भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर अंबाला शहर के एक निजी पैलेस में ब्राह्मण एकता शक्ति संगठन की ओर से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला की करीब 22 ब्राह्मण संगठनों ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा ने मुख्याअतिथि के तौर पर शामिल हुए और दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ब्राह्मण एकता शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने मंच पर पहुंचने पर विनोद शर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी ताकत को पहचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस प्रोग्राम में जितनी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भागीदारी की, उससे यह साबित हो जाता है कि अंबाला का ब्राह्मण अपने शक्ति को पहचानते हुए संगठित होना शुरू हो गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हमारे इष्ट है और निश्चिततौर पर भगवान है और हमें मिलकर प्रण लेना होगा कि हम अपने भगवान को चौक चौराहों पर उनकी प्रतिमा नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि चौकों पर प्रतिमा लगाने से धूल, मिट्टी व बरसात में प्रतिमा खराब होती है और आज हमें प्रण करना है कि हम जहां पर भी धर्मशाला है वहां पर भगवान परशुराम का मंदिर बनाएंगे, ताकि अपने ईष्ट की अच्छे तरीके से देखभाल व सफाई हो सके।

वहीं अंबाला के ब्राह्मणों की तारीफ करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की आवाज मैंने विधानसभा में उठाई और हरियाणा पहला राज्य था, जिसने आर्थिक आधार पर बनिया, ब्राह्मण, राजपूत व पंजाबी समाज के गरीब परिवारों को 10प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अंबाला के ब्राह्मणों के बदौलत ही देशभर में आज यह कानून बन गया है कि आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत गरीब परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।

विनोद शर्मा ने कहा कि पहले अंबाला बहुत बड़ा हुआ करता था, लेकिन आज बाट दिया गया है। अंबाला से चंडीगढ़ को अलग किया गया और वह जगह अंबाला से छीन ली गई, ब्राह्मण समाज को एकजुट होते हुए फिर से एक जुट होकर अंबाला से अलग लिए एरिया में अपनी ताकत दिखाई और वहां पर एकजुट होकर अंबाला के साथ जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *