शिवास कविराज भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी ने प्रैस वार्ता में बतलाया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला श्री पीके अग्रावल भा.पु.से. के आदेशानुसार आज दिनांक 16.04.2023 को सुबह 04.00 बजे से समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन प्रहार” चलाया गया, जिसके तहत श्री शिवास कविराज भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अंबाला मंडल के अधीन जिला पुलिस अम्बाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर द्वारा विभिन्न अपराधिक मामलों
में सलिंप्त रहे आरोपियों के घरों पर धावा बोलकर, अपराधियों में हड़कंप मचा दिया।
आज चले इस विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत अंबाला मंडल पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर रेड/तलाशी कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित बहुत ब़ड़ी उपलब्धियां हासिल की हैः- जिला अम्बाला में 50 संदिग्ध व्यकितयों की पहचान करके उनके मकान पर रेड/तलाशी के लिये 50 टीमों का गठन किया गया था जिनमें
400 पुलिस कर्मचारी/अधिकारी नियुक्त किये गये, जो इन कर्मचारियों ने रेड के दौरान 03 अभियोग अंकित किये।
अमन सोनकर व भुप्पी राणा गैंग के सदस्य विशाल सोनकर के भाई आरोपी आकाश पुत्र जगदीश वासी तेली मन्डी अम्बाला छावनी व राजा राम पुत्र परमानंद वासी दीना की मंडी अम्बाला को एक-एक देसी कट्टा सहित गिरफतार किया गया, विक्की लाला
गैंग के सदस्य टोनी उर्फ सोनी वासी हरि पैलेस अम्बाला शहर व अमन बांड गैंग के अभिषेक बांड वासी खटीक मंडी अम्बाला कैंट के घर से एक- एक कमानीदार चाकु बरामद हुआ। इन गैंगस्टर के सह अपराधियों के मकानों पर रेड/तलाशी करने पर कई संदिग्ध वस्तुएं जैसे (08 हजार रुपये
नकदी, 262 US डालर, 46 विदेशी सिक्के, करीब 20 मोबाईल फोन व 11 सिम कार्ड, कैमरा DVR, 04 मोटरसाईकल, प्रोपर्टी कागजात, बैंक की पासबुक,चैक बुक) इत्यादी बरामद किये गये।
जिला कुरुक्षेत्र में 12 संदिग्ध व्यकितयों की पहचान करके उनके मकान पर रेड/तलाशी के लिये 12 टीमों का गठन किया गया था जिनमें 61 पुलिस कर्मचारी/अधिकारी नियुक्त किये गये, जो इन कर्मचारियों ने रेड के दौरान 02 अभियोग अंकित करके लारेंस बिशनोई ग्रुप के सदस्य रहे 02
आरोपियों को गिरफतार किया जिनमें आरोपी गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार वासी गांव जन्धेडी थाना शाहबाद को एक देसी कट्टा व एक जिदां रौंद सहित व आरोपी सविन्द्र उर्फ साजन पुत्र बलदेव सिहं वासी गांव सरीफ गढ थाना शाहबाद को एक देसी पिस्तौल व 02 जिंदा कारतुस सहित काबु किया गया है। मौस्ट वांटेड अपराधी धन्ना पुत्र गुरमेल सिंह वासी पान्डरा जिला
पटियाला पंजाब को सदर पेहवा के मुकदमा में गिरफतार किया गया है। जो कि एक इनामी अपराधी था। मौस्ट वांटेड आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ जग्गी पुत्र अवतार सिंह वासी पटियाला बारे पता चला कि वह पहले से ही किसी अन्य मुकदमा में जिला जेल पटियाला में बदं है जो कि यह अपराधी थाना सदर पेहवा में धारा 379-बी,395 भा.द.स. व आर्मंज एक्ट के अभियोग में
वाछिंत है जिसको जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार किया
जायेगा।
घर से तलाशी के दौरान 02 जिंदा कारतुस, 04 सिम कार्ड बरामद किए गए, काला राणा गैंग के सदस्य मनोज उर्फ मोदा वासी चिटा मदिर यमुनानगर से 01 लाख 90 हजार 730 रुपये नगद व 03 मोबाईल फोन 08 DVD इत्यादि बरामद की गई।