हरियाणा के रोहतक में शनिवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की होगी मासिक बैठक भी लेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
इसके अलावा जिलेभर में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी पार्टी की मजबूती पर भी फोकस कर रहे हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 15 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
परिवेदना समिति की बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई करेंगे। बैठक का आयोजन स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में किया जाएगा।
इस बैठक के एजेंडे में कुल 15 शिकायतें शामिल की गई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैठक में एजेंडे में शामिल सभी शिकायतों की सुनवाई के दौरान इन शिकायतों के निपटारे बारे मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
सभी संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए है।