November 24, 2024
सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि डॉलर का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह जिंदल पार्क के पास घूम रहा है गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में जिनकी पहचान दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी निवासी शर्मिला बेगम, पश्चिमी बंगाल के काजीपुर निवासी सद्दाम खान व महाराष्ट्र शांतिनगर निवासी रुबेल अशरफ के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ।आरोपी ने प्राथमिक जांच में जगाधरी थाना शहर एरिया में ठगी के मामले का खुलासा किया।
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को झांसा देकर डॉलर देने के बहाने ऐसे ठगने का काम करते थे। 4 अप्रैल को आरोपी सद्दाम भमभोली निवासी अमित की दुकान पर गया और सामान लेने के बहाने उसके हाथ में डॉलर थमा दिया उसके बाद उसे अपनी बातों में उलझा लिया और कहा कि उनके पास डॉलर रखे हैं वह उन्हें आधे दाम पर दे देंगे ।
वह उसकी बातों में आ गया और मोबाइल नंबर लेकर सद्दाम वहा से चला गया अगले दिन सद्दाम ने अमित पर फोन किया और उसे डेढ़ लाख रुपए लेकर बस स्टैंड के सामने गली में बुला लिया वह पैसे लेकर आ गया और तीनों आरोपियों ने उसे डॉलर दिखाकर उसके हाथ में कागज से भरा बैग थमा दिया और पैसे लेकर मौके से फरार हो गए। जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें कागज की रद्दी थी इसकी सूचना उसने सिटी जगाधरी थाना पुलिस में दी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *