हरियाणा के करनाल जिले की मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। प्रशासन का दावा है कि गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई, लेकिन जिले मंडियों की बात करे तो अब तक साफ सफाई तक नहीं हो पाई है।
जिले की सभी मंडियों में गंदी के ढेर लगे हुए हैं। कई मंडियों में पशुओं ने डेरा डाला हुआ। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण मंडियों में कई जगहों पर पानी भी खड़ा हुआ है।
वहीं जिस हिसाब से बारिश हो रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि खेतों में गेहूं की कटाई का दौर 10 अप्रैल के आसपास शुरू होगा, क्योंकि फसल पर मौसम की मार पड़ी है। जिससे किसानों को बिछी हुई फसल को कटवाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं अगर बात की जाए मंडी में किसानों के लिए व्यवस्थाओं की तो मंडी प्रबंधन की तरफ से साफ सफाई से लेकर शौचालयों तक की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता तो यह है कि मंडियों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, शौचालयों में पानी नहीं, सफाई नहीं। पानी की निकासी नहीं और शेड तक टूटे पड़े हैं।