गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते हुए मामले एक बार फिर डराने लगे हैं….. गुरुग्राम में पिछले 2 दिनों में 150 से ज्यादा करो ना के नए मामले सामने आए हैं….. अब कुल गुरुग्राम में 272 कोरोना के एक्टिव मामले हैं….जिसमे 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है स्वास्थ्य विभाग में बढ़ते हुए मामलों के बीच अब 10 और 11 अप्रैल को एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है जिसके मार्फत टेस्ट की संख्या में इजाफा किया जाएगा तो वही लोगों को भी जागरूक किया जाएगा के बढ़ते हुए मामलों पर किस तरह से नकेल कसी जा सकती है…..
फिलहाल जिस तरह से लगातार कोरोना कि मामले बढ़ रहे हैं उस भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों से यही अपील की जा रही है कि वह एतिहात बरतें और…. बढ़ते हुए मामलों में स्वास्थ्य विभाग ने एक चीज को और पाया है कि कुछ लोग इंटरनेशनल यात्रा कर कर लौटे हैं उसमें भी ज्यादा मामले कोरोना के है….
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है कि बढ़ते हुए मामले पर किस तरह से अंकुश लगाया जाए वही लोगों से कृषि विभाग ने अपील की है कि बढ़ते हुए मामलों के बीच लोग सावधानी बढ़ते हुए तो निश्चित तौर पर मामलों में कमी आएगी…..