April 4, 2025
me_20220807173335290

देश भर में पंजाबी समुदाय के हितों की रक्षा व उत्थान में कार्यरत राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ‌ की नई इकाई का गठन किया गया है जिसमें सूरत से नरेश सेठ अध्यक्ष ने महासंघ की ईकाई का विस्तार करते हुए पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं  बिरादरी के प्रैस सचिव एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे इंजीनियर राकेश मक्कड़ को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ के पद पर सुशोभित किया है।

मीडिया की इस राष्ट्रीय टीम में नागपुर से नरेंद्र सतीजा टीम इंचार्ज, रायपुर से सतीश भूटानी, रांची से अरूण चावला, बैंगलोर से मनोज पाठनी, हैदराबाद से योगेश सरपाल व अम्बाला से राकेश मक्कड़ को शामिल किया गया है। इसी के साथ बिरादरी से सुरिन्दर पाल कुमार व अश्विनी ढींगरा को राष्ट्रीय सचिव, अरूण मेंहदीरत्ता को जोन अध्यक्ष, विकेश चोपडा को जोन सचिव, पुरषोत्तम भट्टी को जोन कोषाध्यक्ष, गुलशन भाटिया को जोन-13का मीडिया व संजीव मेंहदीरत्ता , सुरेश अरोड़ा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।

राकेश मक्कड़ ने अध्यक्ष सचदेवा एवं राष्ट्रीय ईकाई का इस दायित्व के लिए धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे संगठन की गतिविधियों के प्रचार व प्रसार के साथ समाज में समभाव स्थापित करने में सेवारत रहेंगे। सचदेवा व बिरादरी की पूरी टीम ने उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए विश्वास के साथ कहा कि वे अपनी पत्रकारिता व अपने व्यवहार के कौशल से अवश्य ही संगठन को न‌ई ऊंचाई पर‌ ले जाएंगे । सचदेवा ने बताया कि वर्तमान में महासंघ के तहत 154 संगठनों के 2.5 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य कार्यरत हैं व संघ की नियमित रूप से बैठकें व गतिविधियां चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *