कैथल/समृद्धि पाराशर: एसडीएम कार्यालय में बुधवार को लोगों में वीआईपी नंबरों के लिए लगी बोली के दौरान क्रेज देखने को मिला। नई शुरू हुई सीरिज के 33 नंबर बोली में रखे गए। जिनमें कई नंबरों का ब्रेस प्राइज 50 हजार तो कइयों का 20 हजार रुपये था। इनमें एचआर08एफ की सीरिज में सबसे महंगा नंबर 7777 गया। इसके लिए संदीप मौदगिल ने सबसे महंगी चार लाख 50 हजार की बोली लगाई। इसका बेस प्राइज 50 हजार था।
इसी प्रकार 8888 नंबर एक लाख पांच हजार रुपये, 1111 नंबर 95 हजार में, 1000 नंबर 80 हजार में, 9999 नंबर 60 हजार रुपये में बोली पर छूटा। इन सभी नंबरों के लिए बेस प्राइज 50 हजार था। इसी प्रकार से 20 हजार रुपये के बेस प्राइज में 1100 नंबर 36 हजार रुपये में छूटा। वहीं 0405 नंबर, 3535 और 3800 नंबर 20-20 हजार रुपये में छूटा। 50 हजार के बेस प्राइज में 2222 नंबर, 5555 नंबर, 2000 नंबर, 8000 नंबर, 3000 नंबर, 0777 नंबर और 0888 नंबर भी 50 हजार रुपये में बोली पर छूटा।
इसके अलावा 8080, 6677, 9600, 2200, 1008, 9900, 1010, 1313, 707, 1200, 0408, 5100, 8100, 4400 नंबर 20-20 हजार रुपये में छूटे। इस तरह से 33 नंबरों के लिए लोगों ने 16 लाख 36 हजार की बोली लगाई। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि नई सीरिज शुरू होने पर वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई। नियमानुसार बोलीदाताओं को नंबर अलॉट कर दिए हैं।