पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में भी पुलिस अलर्ट पर है। अंबाला की सीमा के साथ लगते शंभू पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस हरियाणा से पंजाब में शामिल होने वाले वाहन की चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध दिखाई देने पर पूछताछ भी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं। उधर, फरार चल रहे अमृतपाल की तलाश के लिए पंजाब पुलिस दूसरे दिन भी दबिश दे रही है।
खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद गई दी गई हैं। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा व मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है।
CIA-1 इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि शंभू बॉर्डर से पंजाब में एंट्री करने वाले सभी व्हीकल की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को जो संदिग्ध दिखाई देता है उससे पूछताछ भी की जा रही है।