
हरियाणा के चंडीगढ़ में नए विधानसभा भवन को लेकर पेंच फंस गया है। हरियाणा के 10 एकड़ जमीन के बदले जमीन देने के फॉर्मूले पर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने ना कर दी है।
यूटी प्रशासन अब 20 एकड़ जमीन की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की हुई एक अहम बैठक में यह मांग रखी गई।
यूटी हरियाणा के द्वारा जमीन के बदले जमीन दिए जाने के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।
मीटिंग में अधिकारियों ने कहा कि मनसा देवी के पास जमीन के बजाय चंडीगढ़ से लगती हुई पॉश एरिया में जमीन दी जाए।
इससे भविष्य में यूटी इस भूमि का प्रयोग अपने लिए भी कर सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ शहर से दूसरे शहरों की तुलना कर जमीन नहीं दी सकती।