January 12, 2026
001 (5)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से नशे की खेप बेच रहा था।

आरोपी से 56 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

                  इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि तीर्थ नगर की टपरिया में एक किन्नर नशीले पदार्थ बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतनाम सिंह, सोमनाथ, रणबीर, संजीव, महिला पुलिसकर्मी सरस्वती की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे किन्नर को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच योगेश कुमार को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 56 ग्राम 50 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान तीर्थ नगर की टपरिया निवासी किन्नर मनीषा महंत के नाम से हुए।

मनीषा के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि पकड़े गए महंत के खिलाफ पहले भी आठ मामले लूटपाट जान से मारने का प्रयास नशा तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *