November 24, 2024
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शहर स्थित कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्मम से अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान किया।
उन्होंने इसके पश्चात आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्यों करवाने के लिए लागू की गई-नई व्यवस्था से पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां बढ़ी हैं और  पंचायतें आर्थिक रुप से मजबूत हुई हैं।
दो लाख रुपए से उपर के कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे जिससे विकास कार्य निर्धारित समय पर होगें। विकास कार्य और अधिक पारदर्शिता के साथ हो सकेगे और कार्यों में गुणवत्ता आएगी। वहीं दूसरी ओर विकास कार्य करवाने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों की जवाबदेही भी तय होगी।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य अब नई हिदायतों के अनुसार अपने-अपने फंडों से विकास कार्य करवाएंगे।
नई प्रक्रिया के तहत अब पंचायत प्रतिनिधियों को गांव में विकास कार्यों के लिए कार्यालयों में अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडेंगे। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के लिए छछरौली के शेरपुर मोड़ से गांव कोट तक की सडक़ का कार्य निर्माणाधीन है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा।
इस सडक़ पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कई पुलियों का निर्माण भी किया जा रहा है व सडक़ को ऊंचा भी उठाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के आवागमन में कोई दिक्कत ना आए, छछरौली से बिलासपुर तक की लिंक रोड़ व छछरौली तहसील मोड़ से गांव लेदाखास तक की लिंक रोड़ का कार्य पूरा हो चुका है व इस रास्ते के पक्का होने से हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, अंकु श चौहान, हरमहींदर सेठी, सतीश चौपाल, गुरमीत सिंह, अजैबसिंह, राहुल गढीबंजारा, अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, अमित चौधरी, अरविंद गुर्जर आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *