October 24, 2024
अभय सिंह चौटाला ने ईटेंडरिंग और रिकॉल पर बोलते हुए कहा कि सरपंच जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं ऐसे में सरकार को कोई भी कॉल का हक नहीं है उन्होंने कहा कि ईटेंडरिंग को लेकर सरपंचों का विरोध लगातार जारी है सरपंचों को चाहिए कि वह सरकार के नुमाइंदों को गांव में ही ना घुसने दे।
जिस तरह से किसान आंदोलन में सरकार के नुमाइंदों को गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया था उसी तरीके से इनका विरोध किया जाना चाहिए। सीएम प्रदेश का मुख्यमंत्री है तो सरपंच गावों के मुख्यमंत्री हैं ईटेंडरिंग के पीछे सरकारी कमिसनखोरी है इससे अफसरों की ताकत बढ़ेगी न कि सरपंचों की।
किसानों के साथ उन्होंने झूठे वादे किए और आंदोलन को खत्म कराया उसी का नतीजा है कि अब दोबारा से किसान आंदोलन कभी भी शुरू हो सकता है। यह सरकार शुरू से ही बैकफुट पर रही है चुनाव के नजदीक आते देख लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *