हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदेश भर के सरपंच आज चंडीगढ़ कूच करेंगे। पंचकूला में एकत्र होकर वह मुख्यमंत्री आवास घेरने जाएंगे।
सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पुलिस के द्वारा रोका जाता है तो वह वहीं पर पक्का धरना लगाएंगे। हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल होने के बाद सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी है।
सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रणबीर समैण ने इस आंदोलन को गांव देहात बचाओ आंदोलन नाम दिया है। वह मंगलवार को एक वीडियो जारी कर प्रदेशभर के सरपंचों, ग्रामीणों व मनरेगा वर्करों से 1 मार्च को पंचकूला पहुंचने की अपील कर चुके हैं।
वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की धक्काशाही के खिलाफ लड़ाई है। वह इस लड़ाई को मिलकर ही जीत पाएंगे।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि कल लाखों की संख्या में लोग पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालिग्राम ग्राउंड में जुटेंगे, जहां से 12 बजे सभी पैदल मार्च करते हुए CM आवास चंडीगढ़ की तरफ बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया 28 फरवरी 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार का कोई जवाब नहीं आया, इसलिए वे चंडीगढ़ कूच करने को मजबूर हुए।