November 21, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने एक ऐसे आरोपी को काबू किया है। जिसने करीब 13 साल पहले यमुनानगर के बिलासपुर में सीमेंट के पाइप बनाने वाली BSK नामक फैक्ट्री में इंजीनियर की लकड़ी की फट्टियों से वारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उसने ठेकेदार को भी घायल किया था। साल 2009 में हत्या करने के बाद अब आरोपी राजेश उर्फ राजू पुत्र नारायण ऋषि वासी गांव सिसवा बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

                  इंचार्ज राकेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर के बिलासपुर एरिया में साल 2009 में सीमेंट के पाइप बनाने वाली बीएसके नामक फैक्ट्री में 11 जून को फैक्ट्री का इंजीनियर राम यादव और ठेकेदार अरविंद बुरी तरह घायल मिले थे। जिसमें खुलासा हुआ था कि इंजीनियर राम यादव की मजदूर राजेश के साथ 10 जून को कहासुनी हुई थी और राजेश ने राम यादव को धमकी भी दी थी और 11 जून की सुबह करीब 4 बजे उसने लकड़ी की फट्टियों से राम यादव और उसके साथ सो रहे ठेकेदार अरविंद पर वार कर दिया।

इस दौरान वे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और पीजीआई जाकर राम यादव ने दम तोड़ दिया था। वही इस हत्या के बाद आरोपी राजेश उर्फ राजू फरार हो गया। हालांकि 13 जून को हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह अपने ठिकाने बदलता रहा। अब करीब 13 साल बाद अपराध शाखा -1 की टीम ने उसे गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

इंचार्ज ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और यह पुलिस पीओ घोषित किया हुआ था।आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी रखा हुआ था। इंचार्ज ने बताया कि इन दिनों पुलिस की तरफ से भगोड़ों को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चला हुआ है उन्होंने भी इससे पहले भगोड़ों को पकड़ा है और अब यह ₹5000 का इनामी पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *