बदले मौसम ने लोगों को बीमार कर दिया है। सर्दी-बुखार से लेकर खांसी से परेशान कर रही है। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या पहले से दोगुनी हो गई है।
खांसी की परेशानी वाले कई मरीज वेंटिलेटर पर पहुंच रहे हैं। कई जगहों दूषित पानी के कारण बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
अचानक मौसम में गर्माहट आ गई है। रात में सर्दी और दिन में गर्माहट के कारण लोगों में सर्दी-बुखार-खांसी की समस्या बढ़ गई है।
हर जगह जमा होने वाले लोगों में अधिकतर लोग खांसते हुए सुनाई देते हैं। इसीलिए पिछले सप्ताह की अपेक्षा ओपीडी दो गुना तक बढ़ गई है।
पीजीआई में मौसम के कारण बीमारियों वाले मरीजों की तादाद 2 हजार तक हो गई है। सिविल अस्पताल में यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 700 तक पहुंच गया है।
इसके अलावा सिविल अस्पताल में बच्चों की ओपीडी 300 तक हो गई है। जबकि पीजीआई में यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 550 तक हो चुका है।