हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) विवाद में IAS अशोक खेमका की एंट्री हो गई है। उन्होंने कर्मचारियों को ओपीएस दिए जाने का समर्थन किया है।
ओपीएस को लेकर अपनी मंशा साफ करते हुए खेमका ने लिखा है कि सरकार को पेंशन फंड को सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे हर कर्मचारी को रिटायरमेंट पर पुरानी पेंशन योजना के अनुसार पेंशन मिल सके।
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस ने ओपीएस को लेकर ट्वीट कर लिखा है कि जीवन की संध्या में कर्मचारियों को बाजार के सहारे छोड़ना क्या नैतिक है?
खेमका इससे पहले भी राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट कर अपनी मंशा जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्रांसफर को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे।