हरियाणा के जिले करनाल की बाबा बंसीवाल गौधाम में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला अब तक 60 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। वहीं गौसेवा के नाम पर CM मनोहर लाल खट्टर और सरकार कोरी राजनीति कर रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, करनाल की फुसगढ़ की गौशाला, जहां गौवंश तड़प तड़प कर मर रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के कुराना गांव में गौशाला में जिस वक्त गाय का जयघोष कर रहे थे, उस वक्त उनके विधानसभा क्षेत्र करनाल की गौशाला के भूसे के गोदाम में एक गाय ठंडे फर्श पर तड़प रही थी।
गाय की इस हालत को देख कर पत्थर दिल इंसान का कलेजा भी मुंह की ओर आ जाएगा। लेकिन CM के विधानसभा क्षेत्र की गौशाला में किसी को इस गाय की चिंता नहीं थी।
इसी कार्यक्रम में CM मनोहर लाल जब पानीपत में गायों को पूड़ी खिला रहे थे, उनके अपने विधानसभा क्षेत्र की गौशाला में तब गाय सूखे चारे की उम्मीद में शेड की दीवार से टकटकी लगाए बाहर की ओर देख रही थी।
क्योंकि रविवार का दिन था। इस गौशाला की जिम्मेदारी उठाने वाली कमेटी भाग खड़ी हुई, निगरानी कमेटी की को चिंता नहीं है। निगम गौशाला की देखभाल कर रहा, पर क्योंकि दिन अवकाश का था,इसलिए सब छुट्टी काट रहे थे।