April 5, 2025
Janta Darbar Pic 1

हरियाणा के जिला फतेहाबाद के गांव सनियाना में पंजाब की एक महिला द्वारा धोखे से शादी कर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है। मामला पिछले वर्ष जुलाई महीने का है, लेकिन महिला का पति पुलिस के चक्कर काट-काट थक गया, कार्रवाई नहीं हुई। अब 8 महीने बाद मंत्री विज के निर्देश पर उसकी फरार पत्नी समेत 7 पर केस दर्ज हुआ है।

भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश ने बताया कि उसने सितंबर में पुलिस को शिकायत दी। तीन दिन बाद टोहाना थाने में उसे तलब किया गया, लेकिन कार्रवाई की बजाए उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया।

फिर डीएसपी से भी गुहार लगाई, सुनवाई नहीं हुई। फिर 8 दिसंबर को उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी और 17 जनवरी को उनके दरबार में पेश होकर फिर शिकायत दी।

अब 8 माह बाद भूना थाना पुलिस ने महिला, उसकी मां, 2 बिचौलियों सहित 7 लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *