March 10, 2025
JP dalal

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी द्वारा RSS को लेकर की टिप्पणी को ग़लत बताते हुए कांग्रेस पर वार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, राहुल को लांच नहीं कर पाएगी। साथ ही कहा कि जनता को फ्री के नारे देकर सत्ता पाने वालों से सावधान रहना चाहिए।

कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी से लेकर पंजाब, हिमाचल व बिहार सरकार पर हमला बोला। साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने से लेकर किरण चौधरी को कमजोर करने के लिए तोशाम में की जा रही रैली पर विचार रखे।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी का हरियाणा में आकर RSS को 21वीं सदी का कौरव कहना ठीक भाषा नहीं। क्योंकि RSS तो राजनीति से दूर रह कर समाज, राष्ट्र व हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाला संगठन है। वहीं राहुल की यात्रा के समापन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों को दिए निमंत्रण पर कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, पर राहुल गांधी को लांच नहीं कर पाएगी। क्योंकि जनता ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *