हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने बताया अम्बाला में भारत जोड़ो यात्रा को जनता का भरपूर प्यार, स्नेह व् सहयोग मिला ! रोहित जैन ने यात्रा की सफलता का श्रेय सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, साथियों और अम्बालावासियों, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, साथ ही यात्रा के समय तैनात रहे पुलिसकर्मी विशेषकर महिला पुलिसकर्मीयों को दिया ! उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा में आए लाखों लोगों और यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल बजुर्गों, महिलाओं तथा युवाओं ने ठण्ड, कोहरे, और यहाँ तक की धुंध की भी प्रवाह नहीं की ! !उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा देश को मजबूत बनाने के लिये इतिहास में लिखी जायेगी.
उन्होंने कहा ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा ने हर वर्ग में जोश भर दिया है! भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद जिस तरह भारी तादाद में किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, व्यापारी तथा कर्मचारी ही नहीं हर वर्ग के लोग अपने घरों से निकल कर महंगाई, बेरोजगारी और समाज में फैलाए जा रहे डर और नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए समर्थन देने आए! उससे स्पष्ट है कि यह यात्रा अब जन-आंदोलन बन चुकी है!
जैन ने कहा सरकार लोगों की नहीं सुन रही है लेकिन राहुल गाँधी उनकी समस्याएं, दर्द और पीड़ा सुन रहे हैं! लोगों को लगता है की कोई उनका दुःख सुनने आया है! उन्होंने जोर देते हुए कहा की भारत जोड़ो यात्रा का उदेश्य शुद्ध और स्वच्छ है तथा देश को नष्ट करने वाली ताकतों का जवाब दिया जा रहा है! देश भर में अधिक से अधिक लोग, समाज के हर क्षेत्र से यात्रा में शामिल हो रहे हैं! जैन ने कहा जनता अब समझ चुकी है की आपस में लड़ने की बजाय महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को हल करने के लिए लड़ना चाहिए जिनका वे सामना कर रहे हैं!
उन्होंने कहा तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आन्दोलन में कितने किसान भाई शहीद हुए फिर भी कृषि संकट ज्यों का त्यों है! हरियाणा में सबसे अधिक युवा बेरोजगारी दर है हताश युवा नौकरियों के लिए विदेश का रुख कर रहे हैं !राज्य के व्यवसायिओं के लिए बनाई गयी नीतियाँ छोटे व्यवसायीयों को कमजोर करने और बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए हैं ! सरकार सुनियोजित ढ़ंग से हिन्दुओं, मुसलमानों, और सिखों के बीच विभाजन पैदा कर रही है! बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है की सरकार नफरत का बाज़ार बनाने में लगी है ! जैन ने कहा यात्रा के माध्यम से देर से सही लेकिन देश में जागृति आ रही है!पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा हरियाणा के लोगों ने दिखा दिया है की उनमें सर्वश्रेस्ठ के साथ मुकाबला करने की क्षमता है! जरूरत इस बात कि है लोगों को एक साथ लाने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए इमानदारी से काम किया जाये और हरियाणावासियों ने भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत कर इस बात का सबूत दिया है !