हरियाणा डेयरी फेडरेशन के वीटा बूथ और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज का हर हित स्टोर खोलने का विकल्प युवाओं को दिया है। उन्होंने बताया कि एग्रो इंडस्ट्रीज की हर हित स्टोर स्कीम प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो रही है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कोई पात्र व्यक्ति हर हित स्टोर खुलवाने का विकल्प चुनता है तो उससे प्रतिभूति राशि भी नहीं ली जाएगी।
इस स्कीम में हरियाणा एग्रो 15 प्रतिशत और बैंक 85 प्रतिशत लोन देता है। हर हित स्टोर खोलने के लिए पात्र व्यक्ति के पास किराए पर या खुद का 200 वर्ग फुट का स्थान होना चाहिए। इसकी कुल लागत दो लाख 70 हजार से 80 हजार रूपए तक है। जिसमें दुकान के रैक व पैक्ड सामान की लागत शामिल है। पात्र व्यक्ति की आयु 18 से 55 साल व शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी जरूरी है।
इसी प्रकार वीटा द्वारा 12 बाई 12 वर्ग फुट में वीटा का बूथ स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए बीपीएल परिवार से प्रतिभूति राशि नहीं ली जाती। अंत्योदय पात्र से दस हजार रूपए व सामान्य श्रेणी के आवेदक से सिक्योरिटी के 50 हजार रूपए लिए जाते हैं। आवेदक दसवीं पास व उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 55 साल तक होनी चाहिए।