ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन मेडिकल फीस काटने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते द्वारा मामले की जांच करते हुए खुलासा हुआ है कि आरोपियों द्वारा फर्जी बिल बुक छपवाकर गबन किया है।
इस संबंध में दादरी सिटी थाना पुलिस ने सीएम फ्लाइंग टीम की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि ड्राइविंग लाइसेंस के मेडिकल की एवज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदक की 100 रुपये की रसीद काटता है। स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों ने मिलीभगत करके फर्जी बिल बुक छपवाकर आवेदकों की रसीद मैनुअली काटी जा रही है।
जिस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा आरटीए व उपमंडल अधिकारी कार्यालय से जांच की गई। जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई अनूप सिंह द्वारा दस्तावेजों सहित सिटी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनजीत, प्रियंका और सिक्योरिटी गार्ड अनदीप के खिलाफ धारा 120-बी, 409, 420, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।