दिल्ली में यमुना प्रदूषण का मुद्दा हरियाणा विधानसभा में छाया रहा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भाजपा के चार और कांग्रेस के दो विधायकों ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर उठाया।
होडल से भाजपा विधायक जगदीश नायर ने यह मुद्दा रखते हुए कहा कि यमुना प्रदूषण का असर आगरा-गुरुग्राम कैनाल तक भी हो रहा है।
इन नहरों के पानी की सिंचाई से उनके हल्के के गांव बांसवा में कैंसर, खुजली और अस्थमा जैसी बीमारियां हो रही हैं। विधायकों ने यमुना प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया है।
उन्होंने यमुना प्रदूषण पर हरियाणा के साथ दिल्ली सरकार से गंभीरता दिखाने का आग्रह किया। पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल के गांव लाडियाका और रूंधी में भी कैंसर, अस्थमा और खुजली जैसी बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए इस पानी को शोधित करने के लिए संयंत्र लगाए जाएं।