कृषि एवं किसान कल्याण विभागने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। जिले में 13 दिसंबर तक सभी खाद विक्रेताओं व सहकारी समितियों पर 8 हजार मिट्रिक टन कृषि योग्य यूरिया उपलब्ध है। खाद की किल्लत न हो इसके लिए समय-समय पर खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया जाता हैं।
उन्होंने जारी ब्यान में बताया कि मैसर्ज भूषण खाद स्टोर बिलासपुर, मैसर्ज गर्ग फर्टीलाईजर बिलासपुर, मैसर्ज घनश्याम दास संदीप कुमार जगाधरी, मैसर्ज हरियाणा खाद एवं बीज भण्डार जगाधरी, मैसर्ज काम्बोज ट्रेडर्स जगाधरी, मैसर्ज बलदेव ट्रेडिंग कम्पनी छछरौली, मैसर्ज मक्खन लाल जगदीश प्रशाद छछरौली, मैसर्ज मुंशी राम शांति स्वरूप सरस्वतीनगर, मैसर्ज रमेश चन्द जैन एण्ड सन्स सढौरा, मैसर्ज बलदेव दास इन्द्रसेन सढौरा, मैसर्ज जिन्दल ट्रेडर्स सढौरा, मैसर्ज शर्मा ट्रेडर्स रादौर, मैसर्ज सालासर ट्रेडिंग कम्पनी रादौर, मैसर्ज निर्मल खाद भण्डार रादौर के पास उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी डीलर खाद के साथ कोई भी कीटनाशक या अन्य कोई सामान देता हुआ पाया गया या उसके विरूद्ध कोई लिखित शिकायत आने पर कृषि विभाग द्वारा फर्टिलाईजर (कण्ट्रोल) आर्डर, 1985 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी डीलरों व पैक्सों को सूचित किया जाता है कि वह अपना खाद का स्टॉक रजिस्टर व पीओएस मशीन अपडेट रखें।
इसके अतिरिक्त सभी किसानों से यह भी अनुरोध है कि यदि कोई खाद विक्रेता व सहकारी समिति खाद के साथ कोई अन्य सामान लेने के लिए कहता है तो उसकी शिकायत तुरंत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर में दे। आपको यह आश्वासन दिया जाता है कि शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।